कोर्ट में अधिवक्ता से मारपीट, केस दर्ज
– दोनों पक्ष ने सीतारामडेरा थाने में की शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ता सैयद आयाज हैदर और शेख मोहम्मद नाजिर के बीच मारपीट, छिनतई व गाली-गलौज हुई. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में अधिवक्ता हैदर ने बताया कि वह शुक्रवार को […]
– दोनों पक्ष ने सीतारामडेरा थाने में की शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ता सैयद आयाज हैदर और शेख मोहम्मद नाजिर के बीच मारपीट, छिनतई व गाली-गलौज हुई. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में अधिवक्ता हैदर ने बताया कि वह शुक्रवार को कोर्ट से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान मोहम्मद नाजिर ने हमला कर दिया. शोर सुनकर अन्य अधिवक्ता पहुंच गये. अधिवक्ताओं के सहयोग से मामला शांत हुआ. उनके पास कलाइंट की रजिस्ट्री कराने का रुपये थे. मो.नाजिर ने अधिवक्ता अहमद के जेब से 15 हजार रुपये छीन लिये. उन्होंने बताया कि मो.नाजिर और उसके बड़े भाई के बीच झगड़ा है. उसका बड़ा भाई मुझसे सलाह लेते हैं. इस कारण से मो.नाजिर को मुझसे परेशानी है. वहीं दूसरी ओर शेख मोहम्मद नाजिर ने अधिवक्ता सैयद आयाज हैदर और हामिद उर्फ राजा पर मारपीट करने और गला दबाने का आरोप लगाया है. शेख नाजिर ने बताया कि अधिवक्ता सैयद आयाज हैदर दोनों भाई को लड़ा रहा है. शुक्रवार को कोर्ट परिसर में पूछने पर अधिवक्ता हैदर ने बड़ा पत्थर उठा कर जानलेवा हमले की कोशिश की. मेरा गला भी दबाया. इस दौरान मुझे चोट भी आयी है.