वीरांगना की सदस्यों ने किया पौधरोपण

संवाददाता. जमशेदपुरविश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना झारखंड प्रदेश के नेतृृत्व में वीरांगना की सरायकेला इकाई के द्वारा अरुणोदय क्लब, गम्हरिया में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर वीरांगना की संरक्षक रेणु सिंह, महासचिव भारती सिंह, कोल्हान इकाई की अध्यक्ष माधुरी सिंह, महासचिव मीरा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या सिंह, सचिव रेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:05 PM

संवाददाता. जमशेदपुरविश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा वीरांगना झारखंड प्रदेश के नेतृृत्व में वीरांगना की सरायकेला इकाई के द्वारा अरुणोदय क्लब, गम्हरिया में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर वीरांगना की संरक्षक रेणु सिंह, महासचिव भारती सिंह, कोल्हान इकाई की अध्यक्ष माधुरी सिंह, महासचिव मीरा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या सिंह, सचिव रेखा सिंह, सराकेला वीरांगना की महासचिव किरण सिंह, संयुक्त महासचिव कमलेश सिंह, पूर्वी सिंहभूम की महासचिव दीपा सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सरोज सिंह, रंजीता सिंह, विभा सिंह, सुजाता आदित्य देव, गुड्डी सिंह, अनिता सिंह, विनीता, सुभद्रा, सुहागी और सुरभि आदि ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया.