झामुमो जिला कमेटी का विस्तार स्थगित
आदित्यपुर. झामुमो की सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी का विस्तार स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो के भाई सुशील महतो व पार्टी के अभिन्न अंग गोलक मांझी के असामयिक निधन के कारण कमेटी विस्तार की बैठक स्थगित कर दी गयी. साथ ही दिवंगत आत्मा की […]
आदित्यपुर. झामुमो की सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी का विस्तार स्थगित कर दिया गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो के भाई सुशील महतो व पार्टी के अभिन्न अंग गोलक मांझी के असामयिक निधन के कारण कमेटी विस्तार की बैठक स्थगित कर दी गयी. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इसमें पितोवास प्रधान, हीरालाल सत्पथी, गुरुपद महतो, महेश्वर महतो, सुरुपद प्रधान, चीनीवास प्रधान, राजेश लाहा, सुभाष करुआ, उत्तम पात्र समेत कई लोग शामिल हुए.