छोटागोविंदपुर में सड़क का शिलान्यास फोटो आजसू 1 नाम से सिटी में
जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर के बालाजीनगर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सहिस के प्रतिनिधि मानिक मल्लिक और आजसू यूथ के जिला सचिव सचिन प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया. छह लाख की लागत से 500 फीट सड़क का निर्माण किया जायेगा. दो माह में सड़क निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर […]
जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर के बालाजीनगर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सहिस के प्रतिनिधि मानिक मल्लिक और आजसू यूथ के जिला सचिव सचिन प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया. छह लाख की लागत से 500 फीट सड़क का निर्माण किया जायेगा. दो माह में सड़क निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर राजेश चौबे, शैलेश कुमार, भोला, अजय सिंह, शंभु शरण, लक्ष्मण सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.