नरभेराम का टीवीएस स्कूटर महोत्सव शुरू (फोटो टीवीएस के नाम से है) (अपठित)
जमशेदपुर. नरभेराम टीवीएस द्वारा स्कूटर महोत्सव शुरू किया गया है. इसके तहत रंकिनी मंदिर कदमा, भालूबासा चौक, आजाद मार्केट टेल्को में कैंप लगाया गया है. सात जून तक चलने वाले इस महोत्सव इस दौरान कंपनी की ओर से टेस्टड्राइव एवं आकर्षण उपहार दिये जा रहे हैं. वहीं स्पॉट बुकिंग पर ग्राहकों को फुलटैंक पेट्रोल या […]
जमशेदपुर. नरभेराम टीवीएस द्वारा स्कूटर महोत्सव शुरू किया गया है. इसके तहत रंकिनी मंदिर कदमा, भालूबासा चौक, आजाद मार्केट टेल्को में कैंप लगाया गया है. सात जून तक चलने वाले इस महोत्सव इस दौरान कंपनी की ओर से टेस्टड्राइव एवं आकर्षण उपहार दिये जा रहे हैं. वहीं स्पॉट बुकिंग पर ग्राहकों को फुलटैंक पेट्रोल या हेलमेट फ्री दिया जा रहा है. इसके साथ फाइनेंस की भी सुविधा है, जिसके तहत सिर्फ 34 सौ रुपये देकर गाड़ी ले जा सकते हैं. इसके अलावा सभी कैंपों में अगल-अलग दिन ग्राहकों को लिए मनोरंजक कार्यक्रम भी रखे गये हैं. इसकी जानकारी नरभेराम टीवीएस के जीएम एमके झा ने दी.