टीएमएच प्रबंधन का पक्ष

आइसीयू में जगह नहीं थी, इसलिए दूसरी जगह भेज रहे थे : प्रबंधनटाटा स्टील के प्रवक्ता के अनुसार, अनिल मुर्मू अपनी मां पानो मुर्मू को दोपहर 11 बजे लेकर टीएमएच आये थे. उस समय उनकी स्थिति गंभीर थी. हमने प्रारंभिक जांच उसी समय शुरू कर दी थी. मरीज का बीपी, हिमोग्लोबिन काफी लो था. आइसीयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 11:05 PM

आइसीयू में जगह नहीं थी, इसलिए दूसरी जगह भेज रहे थे : प्रबंधनटाटा स्टील के प्रवक्ता के अनुसार, अनिल मुर्मू अपनी मां पानो मुर्मू को दोपहर 11 बजे लेकर टीएमएच आये थे. उस समय उनकी स्थिति गंभीर थी. हमने प्रारंभिक जांच उसी समय शुरू कर दी थी. मरीज का बीपी, हिमोग्लोबिन काफी लो था. आइसीयू और सीसीयू में जगह नहीं होने के कारण हमने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह परिजनों को थी. जिसके लिए पहले वे तैयार थे, लेकिन बाद में उन्होंने यहीं इलाज करने को कहा. जिसके बाद हमारे डॉक्टर इलाज में लग गये. लेकिन इस बीच दिल का दौरा पड़ जाने के कारण दोपहर 11.40 में महिला की मौत हो गयी. इलाज में लापरवाही या पैसे नहीं होने के कारण इलाज नहीं करने जैसी कोई बात नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version