हड़़पी जा रही विस्थापित की अनुदान राशि

फोटो : 6जीएमएच 10 ( पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिलने पहुंचे पीडि़त विस्थापित)आदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विस्थापितों को मिले पुनर्वास अनुदान को अन्य व्यक्तियों द्वारा हड़पे जाने का मामला आये दिन प्रकाश में आ रहा है. शनिवार को ऐसे ही कुछ पीडि़त विस्थापित ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिले. श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 11:05 PM

फोटो : 6जीएमएच 10 ( पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिलने पहुंचे पीडि़त विस्थापित)आदित्यपुर. सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विस्थापितों को मिले पुनर्वास अनुदान को अन्य व्यक्तियों द्वारा हड़पे जाने का मामला आये दिन प्रकाश में आ रहा है. शनिवार को ऐसे ही कुछ पीडि़त विस्थापित ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिले. श्री सिंह ने पत्रकारों बात करते हुए आरोप लगाया कि मेसड़ा गांव के उप मुखिया यदुपति गोप का एक और कारनामा सामने आया है. विभाग के लोगों की मिलीभगत से उसने गतवर्ष नवंबर में घनश्याम गोप से विस्थापित कार्ड बनवा देने के नाम पर डरा-धमका कर लाखों रुपये हड़प लिये. विस्थापितों की अनुदान राशि हड़पने के लिये नकली विकास पुस्तिका व मृत्यु प्रमाण पत्रों का भी इस्तेमाल हो रहा है. इसको लेकर वहां के लोगों में काफी आक्रोश है. इसके पीछे एक रैकेट काम कर रहा है. इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री व निगरानी विभाग से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version