सेंट एस्पायर एफडी स्कीम में फायदा ही फायदा
जमशेदपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक डॉ एनके सिंह ने कहा कि उनके बैंक की सेंट एस्पायर फिक्सड डिपोजिट स्कीम में सिर्फ फायदे ही फायदे हैं. इस स्कीम के तहत पैसा डिपोजिट करानेवाले ग्राहक को जमा करायी गयी राशि का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है. इसके अलावा उसे एक खास कार्ड, […]
जमशेदपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक डॉ एनके सिंह ने कहा कि उनके बैंक की सेंट एस्पायर फिक्सड डिपोजिट स्कीम में सिर्फ फायदे ही फायदे हैं. इस स्कीम के तहत पैसा डिपोजिट करानेवाले ग्राहक को जमा करायी गयी राशि का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है. इसके अलावा उसे एक खास कार्ड, दिया जाता है, जिसे वह एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर सकता है. एफडी की हुई राशि का 80 प्रतिशत हिस्सा खाताधारी जब चाहे तब निकाल सकता है. इसके बाद उसका इस्तेमाल कर उसे 55 दिनों के अंदर जमा कराने पर उसे किसी तरह का न तो ब्याज चुकाना पड़ता है और न ही उसके एफडी पर इसका असर पड़ता है. एफडी की रकम बड़ी भी हो सकती है, यही कारण है कि उसे एटीएम से अतिरिक्त अनलिमिटेड वाले कार्ड दिया जाता है. इसके अलावा बैंक की और भी काफी उपयोगी सेवाएं हैं, जिसकी जानकारी पास की शाखा से ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं.