डेढ़ साल में पूरी नहीं हो सकी 15 मिनी जलापूर्ति योजना (फोटो एमएम)

– बहरागोड़ा की 10 और घाटशिला की पांच मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए दी जा चुकी है राशिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरघाटशिला और बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना डेढ़ साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है. घाटशिला में अधिकतम 19. 42 लाख प्रति योजना और बहरागोड़ा में अधिकतम 11.45 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 6:04 PM

– बहरागोड़ा की 10 और घाटशिला की पांच मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए दी जा चुकी है राशिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरघाटशिला और बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना डेढ़ साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है. घाटशिला में अधिकतम 19. 42 लाख प्रति योजना और बहरागोड़ा में अधिकतम 11.45 लाख और न्यूनतम 9.01 लाख (कुल प्राक्कलित राशि की 50 फीसदी) रुपये नवंबर 2013 में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को दिये गये थे. योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए एनजीओ दिया गया था, लेकिन आपसी विवाद, तकनीकी समस्या और अन्य कारणों से योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. यूनिसेफ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद से योजनाओं को पूर्ण कराने मंे सहयोग का आग्रह किया है. ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को समझ में नहीं आ रहा था कि एकाउंटिंग कैसे की जाये. कार्यपालक अभियंता एवं उनके एकाउंटेंट ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में मुखिया व समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर योजना की एकाउंटिंग कैसे करनी है इसकी जानकारी दी.——-‘ अलग-अलग कारणों से योजनाएं अब तक पूर्ण नहीं हो सकी है. यूनिसेफ के अनुरोध पर समिति के सदस्यों को एकाउंटिंग तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध मंे जानकारी दी गयी. – सुरेश प्रसाद कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल.

Next Article

Exit mobile version