कदमा में शिफ्ट होगा एडीएल, 12 को भूमि पूजन
संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल को कदमा में शिफ्ट किया जायेगा. कदमा में नया स्कूल भवन बनेगाा जिसका भूमिपूजन 12 जून को होगा. भूमिपूजन में टाटा स्टील के पदाधिकारी व स्कूल मैनेजिंग कमेटी से जुड़े सदस्य उपस्थित रहेंगे. स्कूल को मॉडर्न लुक दिया जायेगा: कदमा में बनने वाला स्कूल हाइटेक होगा. स्कूल […]
संवाददाता, जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल को कदमा में शिफ्ट किया जायेगा. कदमा में नया स्कूल भवन बनेगाा जिसका भूमिपूजन 12 जून को होगा. भूमिपूजन में टाटा स्टील के पदाधिकारी व स्कूल मैनेजिंग कमेटी से जुड़े सदस्य उपस्थित रहेंगे. स्कूल को मॉडर्न लुक दिया जायेगा: कदमा में बनने वाला स्कूल हाइटेक होगा. स्कूल का नक्शा व डिजाइन फाइनल कर लिया गया है. नये स्कूल भवन में प्ले ग्राउंड, गार्डेन, लैब, लाइब्रेरी, वेटिंग लांज से लेकर एसी कमरे भी बनाये जायेंगे. स्कूल को मॉडर्न लुक दिया जायेगा. गौरतलब है कि टाटा स्टील के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत साकची स्थित स्कूल की जमीन को कंपनी अपने अंदर ले लेगी. एडीएल के साथ ही करीम सिटी, सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, केरला समाजम मॉडल स्कूल को भी तोड़ा जायेगा. लेकिन तोड़ने से पूर्व कंपनी उक्त संस्थानों को नया भवन बना कर देगी, इसके बाद ही उक्त कॉलेजों की जमीन को कंपनी अपने अनुसार इस्तेमाल करेगी. स्कूल और कॉलेज के नये भवन निर्माण कार्य पूरे करने में दो से ढाई वर्ष लगने की संभावना है.