सीआरपीएफ 197 बटालियन ने पौधे लगाये
फोटो7 केबीआर 1 – पौधरोपण करते गुलाब सिंह एवं रेंजर श्री चौधरी.संवाददाता, किरीबुरूविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किरीबुरू स्थित सीआरपीएफ की 197 बटालियन के डेट ऑफिस प्रांगण में सहायक कमांडेंट सर्वेंद्र सिंह एवं गुलाब सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत दर्जनों पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एके चौधरी […]
फोटो7 केबीआर 1 – पौधरोपण करते गुलाब सिंह एवं रेंजर श्री चौधरी.संवाददाता, किरीबुरूविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किरीबुरू स्थित सीआरपीएफ की 197 बटालियन के डेट ऑफिस प्रांगण में सहायक कमांडेंट सर्वेंद्र सिंह एवं गुलाब सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत दर्जनों पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एके चौधरी (रेंजर, किरीबुरू) ने शामिल होकर न सिर्फ पौधरोपण किया, बल्कि जवानों को पौधा लगाने व उसकी देखभाल के तरीकों को बताया गया. सहायक कमांडेंट गुलाब सिंह ने कहा कि पौधे प्रकृति व पर्यावरण की रक्षा करते हैं. ये पेड़-पौधे हमें तमाम विकट परिस्थितियों में हमारे लिए सहायक होती है एवं हमारी रक्षा करती है. इस दौरान राजमनी सिंह, एस धामा आदि अधिकारी व जवान उपस्थित थे. सीआरपीएफ ने वन विभाग से सैकड़ों पौधों की मांग की है, जिसे सारंडा के खाली भू-भाग पर लगाने का निर्णय लिया है. रेंजर श्री चौधरी ने भी पौधा उपलब्ध कराने का वचन दिया है.