विकास कुमार शर्मा को बड़ाजामदा ओपी का प्रभार

फोटो7 नोवा 1 – थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीदारोगा विकास कुमार शर्मा ने बड़ाजामदा ओपी प्रभारी की कमान संभाल ली है. इससे पूर्व ये गोइलकेरा नक्सल प्रभावित थाना में एक साल तक पदस्थापित रहे हैं. नक्सलियों को बैकफुट पर लाने में उन्होंने बेहतर परफॉर्मेंस दिया. यही कारण है कि एसपी माइकल एस राज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:04 PM

फोटो7 नोवा 1 – थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीदारोगा विकास कुमार शर्मा ने बड़ाजामदा ओपी प्रभारी की कमान संभाल ली है. इससे पूर्व ये गोइलकेरा नक्सल प्रभावित थाना में एक साल तक पदस्थापित रहे हैं. नक्सलियों को बैकफुट पर लाने में उन्होंने बेहतर परफॉर्मेंस दिया. यही कारण है कि एसपी माइकल एस राज ने इन्हें बड़ाजामदा का ओपी प्रभारी बनाया. पदभार ग्रहण करने के बाद इन्होंने कहा कि लौहांचल में अपराध नियंत्रण कर शांति व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता है. जनता के लिए अमन-चैन कायम करना है. जनता समस्या को लेकर नि:संकोच थाना आये, हरसंभव सहयोग किया जायेगा. गलत कार्यों में किसी की पैरवी नहीं सुनी जायेगी, जनता को न्याय मिलेगा. पुलिस पर भरोसा करें. अमन चैन के लिए जनता की भरोसा पर खरा उतरने का काम करना प्राथमिक दायित्व है.

Next Article

Exit mobile version