शराब बिक्री के खिलाफ एकजुट हुईं महिलायें (डाक के लिए

(फोटो डीएस 1 व 2)महिलाओं ने पाथरडीह से पांच किलोमीटर के दायरे में निकाली रैली, की नारेबाजीगम्हरिया के पाथरडीह में हुई जनसभा संवाददाता, जमशेदपुरसरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बिक्री के खिलाफ रविवार से नशाबंदी आंदोलन की शुरुआत की. उन्होंने गांव में रैली निकाली और सभा का आयोजन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:04 PM

(फोटो डीएस 1 व 2)महिलाओं ने पाथरडीह से पांच किलोमीटर के दायरे में निकाली रैली, की नारेबाजीगम्हरिया के पाथरडीह में हुई जनसभा संवाददाता, जमशेदपुरसरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बिक्री के खिलाफ रविवार से नशाबंदी आंदोलन की शुरुआत की. उन्होंने गांव में रैली निकाली और सभा का आयोजन किया. महिलाओं ने शराब बेचने व बनानेवालों के विरोध में पाथरडीह से रैली निकाली. रैली खडरागोड़ा, विंदापुर, नीमडीह, लोवाडीह, विष्णुडीह व उकाम गांव से होकर वापस आयी. जुलूस के दौरान महिलाएं ‘महिला एकता जिंदाबाद, शराब बिक्री करना बंद करो’ सरीखे नारे लगा रही थीं. पाथरडीह वापस आने के बाद जुलूस एक जनसभा में तब्दील हो गया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि शराब की लत के कारण लोग घरों का अनाज व राशन भी बेंच देते हैं. लोगों का विकास शराब के चलते रुक गया है.विभागीय अधिकारियों की मिलीभगतमहिलाओं ने विभागीय अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शराब भट्टियों को अगर बंद नहीं किया गया तो मजबूरन कड़ा कदम उठाना होगा. हालांकि, क्षेत्र के सभी शराब भट्टी संचालकों ने लिखित रूप में भट्टी को बंद करने की बात कही है. रैली में युवा संगठन व आदिवासी एजुकेशन एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के करीब 200 महिला-पुरुष शामिल हुए. मौके पर युवा संगठन के अध्यक्ष राज बारदा, आदिवासी एजुकेशन एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष व मुखिया कान्हू मुर्मू, राजू पाडेया, फंटूस गोड़सोरा, संगीता गोड़सोरा, ओराम माझी, गुडरा टुडू, अजय महतो, मार्शल मुर्मू, गुरुबारी गोड़सोरा, नवीन हांसदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version