सड़क दुर्घटना में चालक घायल, गाड़ी क्षतिग्रस्त
आरजेएन 1 – क्षतिग्रस्त छोटा हाथी वैन.प्रतिनिधि, राजनगरहाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के खोकरो गांव के समीप पिकअप वैन एवं छोटा हाथी वैन की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें छोटा हाथी वैन गाड़ी का चालक संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के पश्चात राजनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल जाकर दोनों वाहनों को जब्त […]
आरजेएन 1 – क्षतिग्रस्त छोटा हाथी वैन.प्रतिनिधि, राजनगरहाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के खोकरो गांव के समीप पिकअप वैन एवं छोटा हाथी वैन की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें छोटा हाथी वैन गाड़ी का चालक संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के पश्चात राजनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल जाकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया तथा घायल चालक संजय कुमार को इलाज के लिए राजनगर सीएचसी पहुंचाया. बताया जाता है कि छोटा हाथी वैन गाड़ी (संख्या जेएच-01-एवाइ-9053) मोबिल लेकर हाता की ओर जा रही थी. जिसकी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन (संख्या ओआर-09-एल-9739) से सीधी टक्कर हो हुई. जिसमें संजय कुमार घायल हो गये. जबकि पिकअप वैन के चालक को हल्की चोट आयी है. दुर्घटना होने की आवाज सुनने के पश्चात आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गये तथा छोटा हाथी वैन के चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. छोटा हाथी वैन का आगे का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.