हरिजन बस्ती के लकड़ी का पोल बदला जाये : रघुवर
फोटो7 सीकेपी 50 – बिजली का पोल.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला पंचायत के हरिजन बस्ती में बिजली के लिए लकड़ी का पोल लगाया गया है. जिसमें कभी भी दुर्घटना घट सकती है. जेएमएम नेता रघुवर तियु ने विद्युत विभाग के एसडीओ मृणाल गौतम से मांग की है कि अविलंब हरिजन बस्ती में लकड़ा का पोल बदला जाये. साथ […]
फोटो7 सीकेपी 50 – बिजली का पोल.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला पंचायत के हरिजन बस्ती में बिजली के लिए लकड़ी का पोल लगाया गया है. जिसमें कभी भी दुर्घटना घट सकती है. जेएमएम नेता रघुवर तियु ने विद्युत विभाग के एसडीओ मृणाल गौतम से मांग की है कि अविलंब हरिजन बस्ती में लकड़ा का पोल बदला जाये. साथ ही कराइकेला, नकटी, हुड़ंगदा, भालूपानी, ओटार, लांडुपोदा में जितने बी पुराने तार है, सभी को बदल दिया जाये.