बरसात के मौसम में फंगल इनफेक्शन से बचें
डॉ आरएन पांडेयहोमियोपैथिक डॉक्टरबरसात के मौसम में लोगों को फंगल इनफेक्शन खतरा बढ़ जाता है. यह बीमारी बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होती है. यह बीमारी पांव, नाखून व प्राइवेट पार्ट में हो सकती है. पांव में होने वाले फंगल इनफेक्शन में देखा गया है कि संक्रमित भाग सफेद पड़ जाता है. उसमें खुजली व […]
डॉ आरएन पांडेयहोमियोपैथिक डॉक्टरबरसात के मौसम में लोगों को फंगल इनफेक्शन खतरा बढ़ जाता है. यह बीमारी बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होती है. यह बीमारी पांव, नाखून व प्राइवेट पार्ट में हो सकती है. पांव में होने वाले फंगल इनफेक्शन में देखा गया है कि संक्रमित भाग सफेद पड़ जाता है. उसमें खुजली व दर्द होता है. हाथ के नाखून में फंगल इनफेक्शन होने से सूजन व दर्द होता है. प्राइवेट पार्ट में फंगल इनफेक्शन होने के कारण दाद व खुजली होती रहती है. यदि इसका इलाज नहीं किया गया, तो यह बीमारी बढ़ सकती है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि सूखे कपड़े ही पहने जायें. टाइट कपड़ों की बजाये हवादार कपड़े पहनना चाहिये. बीमारी : फंगल इनफेक्शन. लक्षण : मरीज के पांव का सफेद पड़ जाना, खुजली, दर्द, हाथ में सूजन व दर्द, प्राइवेट पार्ट में खुजली आदि. बचाव : सूखे कपड़े पहनें, टाइट कपड़ों से परहेज करें, शरीर को देर तक गीला न रहने दें.