शिविर में 264 लोगों के दांतों की जांच
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित ओमकारानंदा डेंटल केयर एवं रिसर्च सेंटर में विश्व नो टोबैको डे के अवसर पर आठ दिन से चल रहे ओरल कैंसर व रूट कैनाल ट्रीटमेंट जागरूकता शिविर का रविवार को समापन हुआ. आठ दिनों में कुल 264 लोगों के दांतों की जांच की गयी. इस दौरान फाउंडेशन ने बताया कि दांतों की […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित ओमकारानंदा डेंटल केयर एवं रिसर्च सेंटर में विश्व नो टोबैको डे के अवसर पर आठ दिन से चल रहे ओरल कैंसर व रूट कैनाल ट्रीटमेंट जागरूकता शिविर का रविवार को समापन हुआ. आठ दिनों में कुल 264 लोगों के दांतों की जांच की गयी. इस दौरान फाउंडेशन ने बताया कि दांतों की बीमारियों का इलाज कराने वाले लोगों को इलाज में छूट दी जायेगी. यह जानकारी सेंटर के निर्देशक डॉ सौरव बनर्जी दी.