बिष्टुपुर : ग्राहक बनकर मोबाइल चोरी (ऋषि 2)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर बाजार स्थित केएम इंटरप्राइजेज में ग्राहक बनकर आये युवक ने सैमसंग एस-5 मोबाइल फोन चोरी कर ली. घटना शनिवार की शाम साढ़े छह बजे की है. दुकान की सीसीटीवी कैमरा में युवक की तसवीर कैद है. बिष्टुपुर थाना में रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह उर्फ गोल्डी के बयान पर चोरी का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर बाजार स्थित केएम इंटरप्राइजेज में ग्राहक बनकर आये युवक ने सैमसंग एस-5 मोबाइल फोन चोरी कर ली. घटना शनिवार की शाम साढ़े छह बजे की है. दुकान की सीसीटीवी कैमरा में युवक की तसवीर कैद है. बिष्टुपुर थाना में रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह उर्फ गोल्डी के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. कमलजीत सिंह ने बताया कि युवक ने कई महंगे मोबाइल देखे. इस बीच अन्य कस्टमर में उलझ जाने के कारण वह फोन अपनी जेब में रखते हुए धीरे से फरार हो गया. पूर्व में भी हो चुकी है घटनादुकानदार कमलजीत सिंह उर्फ गोल्डी ने बताया कि उनकी दुकान में पहले भी तीन बार मोबाइल चोरी की घटना हो चुकी है. पूर्व की घटनाओं पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. शनिवार की घटना के बाद उन्होंने हर बिंदु पर जांच की.——-कोटग्राहक बनकर मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. – जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बिष्टुपुर.

Next Article

Exit mobile version