कीर्तन के बाद 500 नारायणों ने किया भोजन (फोटो : 7 आनंद मार्ग-1, 2 व 3)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराहरगोड़ा के गदड़ा स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को छह घंटे बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन हुआ. इसके समापन पर लगभग 500 नारायणों को भोजन कराया गया. इस अवसर पर रामप्रतापजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि शास्त्र में परम पुरुष का एक नाम है विष्णु. संस्कृत में विष् (प्रवेश करना) धातु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराहरगोड़ा के गदड़ा स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को छह घंटे बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन हुआ. इसके समापन पर लगभग 500 नारायणों को भोजन कराया गया. इस अवसर पर रामप्रतापजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि शास्त्र में परम पुरुष का एक नाम है विष्णु. संस्कृत में विष् (प्रवेश करना) धातु से निष्पन्न विष्णु शब्द का अर्थ है-व्यापनशील अर्थात् जो प्रत्येक सत्ता में अनुप्रविष्ट होकर रहते हैं. असीम, अनंत, अखंड, सर्वज्ञ, सर्वव्यापी इस सत्ता के कारण ही विश्व की अन्यान्य खंड सत्ताएं टिकी हुई हैं. जल के न रहने पर जिस प्रकार मछली नहीं रह सकती उसी प्रकार परम पुरुष के बिना जीव भी जीवित नहीं रह सकते. किसी भी चीज का अस्तित्व नहीं रह सकता. आयोजन में योगेश, सुनील आनंद, गौतम, अरुण, सीताराम समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.