चित्रांकन में श्वेता, अर्चना, गुंजन व ईला अव्वल (फोटो : 7 एमयूवी-1 व 2)
जुगसलाई : श्री मारवाड़ी उच्च विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्थित श्री मारवाड़ी उच्च विद्यालय में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गत पांच जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के टॉप-5 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता चार अलग-अलग ग्रुप […]
जुगसलाई : श्री मारवाड़ी उच्च विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई स्थित श्री मारवाड़ी उच्च विद्यालय में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गत पांच जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के टॉप-5 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता चार अलग-अलग ग्रुप में हुई थी. ग्रुप ए में श्वेता चौहान, ग्रुप बी में अर्चना कुमारी, ग्रुप सी में गुंजन भरतिया व ग्रुप डी में ईला भारती प्रथम स्थान पर रहीं. विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र शर्मा ने पुरस्कार वितरण किया. निर्णायक मंडली में चित्रकार वृंदावन व मनोज शाह शामिल थे. इस अवसर पर मुरलीधर, संध्या समेत कई प्रतिभागी व अन्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन गणेश कर्दमेन जोशी ने किया.पुरस्कृत प्रतिभागीग्रुप ए : प्रथम-श्वेता चौहान, द्वितीय-मान्या केशरी, तृतीय-निहाल अग्रवाल, चतुर्थ-आयुष लोहार, पंचम-मारिया नागग्रुप बी : प्रथम-अर्चना कुमार, द्वितीय-सृष्टि अग्रवाल, तृतीय-निहारिका शर्मा, चतुर्थ-गौतम रजक, पंचम-शिवम चौधरीग्रुप सी : प्रथम-गुंजन भरतिया, द्वितीय-श्रुति भरतिया, तृतीय-विश्वजीत कुमार, चतुर्थ-इशु सिंह, पंचम-सोनू सिंहग्रुप डी : प्रथम-ईला भारती, द्वितीय-स्वीटी साहू, तृतीय-प्रिया सिंह, चतुर्थ-दीपाली महतो, पंचम-विक्रम साहू