विश्व हिंदू परिषद करेगा पौधरोपण

जमशेदपुर. साकची शीतला माता मंदिर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. इस साल परिषद अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मना रहा है, इसको लेकर बैठक में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा व भावी कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गयी. पूरे भारत में पौधरोपण यज्ञ का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

जमशेदपुर. साकची शीतला माता मंदिर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. इस साल परिषद अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मना रहा है, इसको लेकर बैठक में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा व भावी कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गयी. पूरे भारत में पौधरोपण यज्ञ का आयोजन हो रहा है. जमशेदपुर में यह कार्यक्रम जून के अंतिम व जुलाई के प्रथम सप्ताह में होगा. इसका शुभारंभ श्रीश्री शीतला माता मंदिर प्रांगण से किया जायेगा. परिषद नेत्रदान यज्ञ का भी आयोजन करेगा. नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण कार्यक्रम किया जायेगा. बैठक में अरुण सिंह, किशोर गोलछा, राजू वाजपेयी, सियाराम, यमुना दूबे, भीम यादव, दीपक वर्मा, संतोष वर्मा, जितेंद्र प्रमाणिक, विजय सिंह, गौतम प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.