बीएसआरडीएस चित्रांकन कंपीटिशन कल
जमशेदपुर. बिरसा रूरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी की बैठक रविवार को शंकर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ जून को बिरसा मुंडा के शहादत दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गयी. मंगलवार को बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर बच्चोंे के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पौधा […]
जमशेदपुर. बिरसा रूरल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी की बैठक रविवार को शंकर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ जून को बिरसा मुंडा के शहादत दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गयी. मंगलवार को बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर बच्चोंे के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही पौधा रोपण भी होगा. इस अवसर पर सूरज कुमार, राजेन तिरया, छोटू सामद, विवेक जामुदा, अनीता केराई, संगीता हांसदा, प्रमिला पात्रो, दासो कालिंदी, बिरजू मार्डी, सुनाराम हांसदा, लखन लामाय समेत अन्य उपस्थित थे.