अधूरी सड़क से हो रही परेशानी
फोटो 7 जीएमएच 3गम्हरिया. गम्हरिया थाना मोड़ से गोविंदपुर (राजनगर) तक बन रही सड़क का काम विभाग द्वारा अधूरा छोड़े जाने की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा सड़क के ऊपर गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने की वजह से अक्सर […]
फोटो 7 जीएमएच 3गम्हरिया. गम्हरिया थाना मोड़ से गोविंदपुर (राजनगर) तक बन रही सड़क का काम विभाग द्वारा अधूरा छोड़े जाने की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग द्वारा सड़क के ऊपर गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने की वजह से अक्सर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं नुकीली गिट्टी से रोजाना बाइक व साइकिल पंक्चर हो रही है और कई कामगार समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच पाते हैं.