टेल्को : संत जेवियर्स स्कूल का छात्र अगवा, गोमो से बरामद

– काफी सहमा था सन्नी- कुछ नहीं बता पा रहा था पुलिस कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को मनीफीट बाजार लकड़ी टाल में टाटा मोटर्स में माल सप्लाई करने वाले संतोष पंजीयार के 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार का अपहरण कर लिया गया. सन्नी लोहार लाइन स्थित संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है. पुलिस दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

– काफी सहमा था सन्नी- कुछ नहीं बता पा रहा था पुलिस कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को मनीफीट बाजार लकड़ी टाल में टाटा मोटर्स में माल सप्लाई करने वाले संतोष पंजीयार के 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार का अपहरण कर लिया गया. सन्नी लोहार लाइन स्थित संत जेवियर्स स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है. पुलिस दबाव के कारण बच्चा को रविवार की शाम धनबाद के गोमो से बरामद कर लिया है. रात साढ़े आठ बजे बच्चे को शहर लाया गया. पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि एक ट्रक चालक उसे अपने साथ ले गया था. इस संबंध में टेल्को थाना में संतोष पंजीयार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले के मुताबिक 5 जून की शाम को बच्चा सब्जी घर पहुंचाने के बाद निकला और नहीं लौटा.ट्रक चालक द्वारा फोन करने पर हुई जानकारीबच्चे के परिजनों के मुताबिक 6 जून की दोपहर को उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आपको ट्रक चालक बताया और कहा कि सन्नी गलती से उनके ट्रक में चढ़कर हजारीबाग आ गया है. सूचना पर परिवार के लोग पहले हजारीबाग गये. फिर खबर आयी कि उसे चक्रधरपुर में छोड़ दिया गया है. परिवार वाले चक्रधरपुर भी गये, लेकिन बच्चा नहीं मिला. अंत में पुलिस ने ट्रक चालक के मोबाइल पर संपर्क किया. पुलिस दबिश के कारण बच्चे को गोमो रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया गया. पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से एक व्यक्ति उसे गोमो तक ले गया और वहां छोड़कर चला गया. पुलिस मोबाइल के डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version