बिरसानगर जोन नंबर 6 में11 केवी हाइटेंशन का तार टूटकर गिरा, हंगामा

वरीय संवाददाता जमशेदपुररविवार तड़के चार बजे बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित जाहेरथान के समीप 11 केवी हाइटेंशन तार टूटकर गया. तार जमीन पर गिरते ही पावर ट्रीप कर गया. तार जहां गिरा वहां घनी आबादी नहीं थी, जिस कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जैसे ही बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुररविवार तड़के चार बजे बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित जाहेरथान के समीप 11 केवी हाइटेंशन तार टूटकर गया. तार जमीन पर गिरते ही पावर ट्रीप कर गया. तार जहां गिरा वहां घनी आबादी नहीं थी, जिस कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जैसे ही बिजली विभाग के कर्मचारी तार बदलने बस्ती में पहुंचे, बस्तीवासियों ने 11 केवी हाइटेंशन तार के गुजारने के खिलाफ हंगामा व प्रदर्शन किया. इस कारण छह घंटे तक बिजली तार खींचने का काम नहीं हो सका. इधर, बिजली विभाग के छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के एसडीओ ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. अधिकारी का कहना था कि बस्ती बसने से पहले से वहां 11 केवी हाइटेंशन की तार गुजरा हुआ था. बस्तिवासियों के शांत होने के बाद सुबह साढ़े नौ बजे के बाद बिजली का नया तार खींचकर जोड़ा गया और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version