झारखंड कंबाइंड में नारायणा के छात्र चौथे, पांचवें व छठे स्थान पर (फोटो : नारायणा फोल्डर)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटेटिव एक्जाम) में साकची के सिंगल अपार्टमेंट स्थित नारायण आइआइटी एकेडमी के छात्रों ने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. इंजीनियरिंग (पीसीएम ग्रुप) में संस्थान के छात्र शुभम कुमार दूबे ने राज्य भर में चौथा, अश्विनी कुमार एम ने पांचवां और राहुल दास ने छठा रैंक […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटेटिव एक्जाम) में साकची के सिंगल अपार्टमेंट स्थित नारायण आइआइटी एकेडमी के छात्रों ने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. इंजीनियरिंग (पीसीएम ग्रुप) में संस्थान के छात्र शुभम कुमार दूबे ने राज्य भर में चौथा, अश्विनी कुमार एम ने पांचवां और राहुल दास ने छठा रैंक हासिल किया है. संस्थान के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि इस बार परीक्षा में उनके दर्जन भर छात्रों ने 500 के अंदर रैंक अर्जित किया है. जबकि कैटेगरी में भी चार छात्र-छात्राओं को 100 के अंदर रैंक मिला है. इस सफलता के लिए उन्होंने संस्थान के छात्र-छात्राओं के परिश्रम व शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को श्रेय दिया.सफल छात्र-छात्राएंशुभम कुमार दूबे, अश्विनी कुमार एम, राहुल दास, प्रतीक पांडेय, विवेक गुप्ता, सुमित कुमार दास, अलोक शिवम दीप, नीलाद्री भट्टाचार्य, निरुपम कर, राहुल सिंह, मनीष सिंह, ज्योति कुमारी व अन्य.