कदमा में शिफ्ट होगा एडीएलएस, 12 को भूमि पूजन

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंगलिश स्कूल को कदमा में शिफ्ट किया जायेगा. कदमा में नये भवन के लिए भूमिपूजन 12 जून को होगा. कदमा में बनने वाला स्कूल हाइटेक होगा. स्कूल का नक्शा व डिजाइन फाइनल कर लिया गया है. नये स्कूल भवन में प्ले ग्राउंड, गार्डेन, लैब, लाइब्रेरी, वेटिंग लांज से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंगलिश स्कूल को कदमा में शिफ्ट किया जायेगा. कदमा में नये भवन के लिए भूमिपूजन 12 जून को होगा. कदमा में बनने वाला स्कूल हाइटेक होगा. स्कूल का नक्शा व डिजाइन फाइनल कर लिया गया है. नये स्कूल भवन में प्ले ग्राउंड, गार्डेन, लैब, लाइब्रेरी, वेटिंग लांज से लेकर एसी कमरे भी बनाये जायेंगे. गौरतलब है कि टाटा स्टील के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत साकची स्थित स्कूल की जमीन को कंपनी अपने अंदर ले लेगी. एडीएल के साथ ही करीम सिटी, सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, केरला समाजम मॉडल स्कूल को भी तोड़ा जायेगा, लेकिन तोड़ने से पूर्व कंपनी उक्त संस्थानों को नया भवन बना कर देगी. स्कूल और कॉलेज के नये भवन निर्माण कार्य पूरे करने में दो से ढाई वर्ष लगने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version