सीट एंड ड्रॉ में दिखायी प्रतिभा
जमशेदपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बारीडीह स्थित विजय गार्डेन में सीट एंड ड्रॉ कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 46 छात्रों ने अपने विचारों के रंग कैनवास पर उकेरे. कंपीटीशन की थीम ग्रीन सिटी व सुंदर सिटी था. कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार, एम काली प्रसाद, शंकरण, नित्या मंडल, अजय श्रीवास्तव, विक्रांत […]
जमशेदपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बारीडीह स्थित विजय गार्डेन में सीट एंड ड्रॉ कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 46 छात्रों ने अपने विचारों के रंग कैनवास पर उकेरे. कंपीटीशन की थीम ग्रीन सिटी व सुंदर सिटी था. कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार, एम काली प्रसाद, शंकरण, नित्या मंडल, अजय श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह, एम वीआर मूर्ति, श्याम भूषण व बाबू नाग ने किया. 14 जून को विजया गार्डेन में साइकिल रेस का आयोजन किया जायेगा.