फार्म के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
उदयपुर में गांव के अंदर चलाया जा रहा सुअर फार्मफोटो 7 जीएमएच 2प्रतिनिधि, गम्हरिया उदयपुर निवासी सुकू मांझी द्वारा गांव के अंदर लगाये गये सुअर फार्म का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने रविवार को फार्म के समक्ष प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे वार्ड सदस्य प्रकाश बास्के ने कहा कि […]
उदयपुर में गांव के अंदर चलाया जा रहा सुअर फार्मफोटो 7 जीएमएच 2प्रतिनिधि, गम्हरिया उदयपुर निवासी सुकू मांझी द्वारा गांव के अंदर लगाये गये सुअर फार्म का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने रविवार को फार्म के समक्ष प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे वार्ड सदस्य प्रकाश बास्के ने कहा कि घनी आबादी के बीच बस्ती के भीतर सरकारी जमीन के रास्ते पर सुअर फार्म चलाया जा रहा है. उसी जगह पर सुअर का मल व गंदगी जमाव के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने वहां से फार्म हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र कार्रवाई न होने पर वे लोग 15 जून को इसकी शिकायत आयुक्त से करेंगे. प्रदर्शन करनेवालों में रेशम सरदार, बकेश्वर महतो, राधेश्याम महतो, निरंजन महतो, परेश महतो, पवन महतो व सपन महतो समेत बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.बदबू से मुश्किल हो रहा जीना ग्रामीणों ने बताया कि फार्म की वजह से आसपास के क्षेत्र में इतनी बदबू फैल रही है कि लोगों का ठहरना मुश्किल हो गया है. फार्म के पास ही एक चापाकल है, जहां से आसपास के ग्रामीण पीने का पानी लेकर जाते हैं.कोट————————-घनी आबादी के बीच सूअर फार्म संचालन का प्रभाव ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. शीघ्र कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. -प्रकाश बास्के, वार्ड सदस्य—————जमीन के अभाव में घर के बगल में फार्म चलाने को विवश हूं. शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कर गांव के बाहर फार्म का संचालन करने का प्रयास किया जायेगा. -सुकू माझी, फार्म संचालक