सीएम से स्थल निरीक्षण करने की मांग है : सांसद

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जुगसलाई और घाटशिला ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत राशि भुगतान की मंजूरी दे दी है. घाटशिला पुल निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. जुगसलाई पुल निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से स्थल निरीक्षण के लिए स्वयं चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:15 AM
जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जुगसलाई और घाटशिला ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत राशि भुगतान की मंजूरी दे दी है. घाटशिला पुल निर्माण में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. जुगसलाई पुल निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से स्थल निरीक्षण के लिए स्वयं चलने की मांग की है.

वे चाहते हैं कि ब्रिज निर्माण में आम लोगों को कम से कम क्षति हो. इसके अलावा स्टेशन के पास बने पुल का एक छोर चाईबासा बस स्टैंड की ओर किस तरह उतारा जाये, इस पर विचार किया जायेगा. इससे ट्रैफिक कम होगा. जुगसलाई ओवर ब्रिज के बारे में मुख्यमंत्री उनसे लगातार अपडेट लेते रहते हैं. वे जल्द निर्माण के पक्षधर हैं. श्री महतो ने बताया कि रांची से वेल्लूर के लिए ट्रेन की मांग की गयी है. इस ट्रेन को उन्होंने टाटा से चलाने की मांग की है, जो राउरकेला होते हुए जाये. रेल मंत्री ने उन्हें टाटा से वेल्लूर के लिए नयी ट्रेन के लिए आश्वासन दिया है.

बागबेड़ा वायरलेस मैदान में वॉकिंग के लिए पेयवयर्स ब्लॉक लगाने का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए उन्होंने टिस्को के वरीय उपाध्यक्ष सुनील भास्करन और जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर से बात कर ली है. उन्होंने इसके निर्माण और साफ-सफाई पर सहमति प्रदान कर दी है. जल्द शिलान्यास होगा. बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में एक शौचालाय निर्माण का जल्द शुरू होगा. इसके लिए फंड मिल गया है.

Next Article

Exit mobile version