टाटा से बिहार के लिए तीन ट्रेनें जल्द

जमशेदपुर: टाटानगर से बिहार के लिए तीन नयी ट्रेनें जल्द शुरू होगी. इसमें एक टाटानगर से दरभंगा भी शामिल है. इसकी घोषणा जल्द की जायेगी. रविवार को रांची में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और चतरा के सांसद सुनील सिंह के साथ हुई बैठक में केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने यह आश्वासन दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:16 AM
जमशेदपुर: टाटानगर से बिहार के लिए तीन नयी ट्रेनें जल्द शुरू होगी. इसमें एक टाटानगर से दरभंगा भी शामिल है. इसकी घोषणा जल्द की जायेगी. रविवार को रांची में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और चतरा के सांसद सुनील सिंह के साथ हुई बैठक में केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने यह आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि टाटानगर से जयपुर, दरभंगा, भागलपुर आदि के लिए ट्रेन की मांग वर्षो से की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर रेल मंत्री ने दपू रेलवे के जीएम राधेश्याम को चांडिल, पटमदा, बांदवान के रास्ते झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन के लिए सव्रे कर जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया.
गौरतलब हो कि टाटानगर में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के लोग रहते हैं. इस कारण लोगों को ट्रेन के माध्यम से आवागमन में भारी परेशानी होती है.कई बार लोगों को आसनसोल में ट्रेन बदलना पड़ता है. इस कारण लोगों का काफी समय नुकसान होता है.
दुरंतो में मिलेगी टाटा से बोर्डिग
टाटानगर होकर चलने वाली दो दुरंतो एक्सप्रेस में टाटानगर स्टेशन से बोर्डिग की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री ने रविवार को टाटानगर समेत देशभर के सभी दुरंतो में कैटरिंग आदि चढ़ने वाले स्टॉपेज को पैसेंजर स्टॉपेज बनाने का आश्वासन दिया है. – विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर.
टाटानगर से जयपुर के बीच सीधी ट्रेन की वर्षो पुरानी मांग पूरा करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री ने सहमति दी है. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को एक्सटेंशन देकर यह डिमांड को पूरा किया जायेगा.
– विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर.
टाटा से राजस्थान के लिए वर्षो से छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन मांग करती रही है. केंद्रीय रेलमंत्री ने इसपर ध्यान दिया. इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री के साथ केंद्र सरकार को साधुवाद.
– अरुण तिवारी, महासचिव, छोटानागरपुर पैसेंजर एसोसिएशन, झारखंड
टाटानगर से जयपुर जाने के लिए आज तोहफा मिला है. केंद्रीय रेल मंत्री ने टाटानगर समेत झारखंड से सीधे राजस्थान जाने के लिए मारवाड़ी समाज समेत लाखों यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया. – सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष, सिंहभूम
चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर.
केंद्रीय रेल मंत्री ने टाटा से जयपुर जाने के लिए सीधे ट्रेन का इंतजाम कर मारवाड़ी समाज के लोगों को नयी सुविधा देने का काम किया है.
– मुरलीधर केडिया, पूर्व अध्यक्ष, मारवाड़ी सम्मेलन, जमशेदपुर,झारखंड.

Next Article

Exit mobile version