कर्नाटक में बंधक युवकों को शीघ्र छुड़ायें सीएमपोटका. बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को तीन सूत्री मांग पत्र सौंप कर कर्नाटक में बंधक बने चार युवकों को शीघ्र छुड़ाने की मांग की है. कुणाल ने ज्ञापन में उल्लेख्य किया है कि चाकुलिया के पुरनापानी से काम करने के लिए कर्नाटक गये तीन युवकों को एक कंपनी ने बंधक बना कर श्रम ले रही है. उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि राज्यस्तरीय स्तर पर उच्च स्तरीय बातचीत कर मसले का हल निकालें और झारखंड के बंधक बने युवकों को शीघ्र छुड़वायें. इस पर सीएम में मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा कुणाल षाड़ंगी ने ज्ञापन में उल्लेख्य किया है कि राज्य सरकार ने एपीएल और बीपीएल प्रक्रिया समाप्त कर प्रखंड के सभी वृद्धाओं को पेंशन देने की घोषणा की है. वहीं इसका आदेश प्रखंड को नहीं मिला है. इस पर शीघ्र कदम उठाया जाये. साथ ही कुणाल ने एक अन्य समस्या का जिक्र करते हुए ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि बहरागोड़ा के बहुलडांगरी में सुवर्णरेखा के किनारे तटबंध निर्माण जरूरी है, ताकि बरसात में गांव के लोग सुरक्षित रहें. श्री षाड़ंगी के सभी मांगों पर सीएम ने जल्द अमलीजामा पहनाने की हामी भरी.
लेटेस्ट वीडियो
कुणाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र
कर्नाटक में बंधक युवकों को शीघ्र छुड़ायें सीएमपोटका. बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को तीन सूत्री मांग पत्र सौंप कर कर्नाटक में बंधक बने चार युवकों को शीघ्र छुड़ाने की मांग की है. कुणाल ने ज्ञापन में उल्लेख्य किया है कि चाकुलिया के पुरनापानी से काम करने के लिए […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
