मानगो : दो पक्षों में मारपीट, पिस्तौल तानी
– दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के जवाहरनगर रोड नंबर आठ में दो पक्षों में मारपीट और पिस्तौल तानने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना पांच जून की है. एक पक्ष से जवाहरनगर रोड नंबर 9 निवासी मो शाहिद हुसैन के बयान पर महबूब, सोहेब, जुल्फीकार, निसार और […]
– दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज कराया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के जवाहरनगर रोड नंबर आठ में दो पक्षों में मारपीट और पिस्तौल तानने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना पांच जून की है. एक पक्ष से जवाहरनगर रोड नंबर 9 निवासी मो शाहिद हुसैन के बयान पर महबूब, सोहेब, जुल्फीकार, निसार और पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके मुताबिक मो इकरार अपने मित्र शाहिद और इमराउल के साथ नमाज पढ़कर लौट रहा था. इसी दौरान उक्त सभी ने पत्थर फेंक कर मारा. इसकी शिकायत उनके परिजनों से करने पर मारपीट की तथा पप्पू ने पिस्तौल तान दी. वहीं, दूसरे पक्ष से मो निसार अहमद के बयान पर शाहिद हुसैन, मो इकरार तथा इमराउल समेत आठ अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया गया है.