चंचला नाम की महिला कुड़मा से बरामद
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के कुड़मा पंचायत के कुड़मा गांव में चंचला नाम की महिला पिछले दो दिनों से घूम रही थी. इन पर जब विश्व सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो की नजर पड़ी तो सरकारी सहायता के लिए थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिले. विसेप कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो […]
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के कुड़मा पंचायत के कुड़मा गांव में चंचला नाम की महिला पिछले दो दिनों से घूम रही थी. इन पर जब विश्व सेवा परिषद के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो की नजर पड़ी तो सरकारी सहायता के लिए थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिले. विसेप कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने मांग की है कि चंचला नाम की महिला को सरकारी सहायता के साथ इलाज के लिए रिनपास रांची भेजा जाये. उन्होंने बताया कि चंचला नाम की महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है तथा अपना पता बताने में सक्षम नहीं है. इसलिए दिमागी हालत ठीक करने के लिए रिनपास रांची भेजा जाये. इधर राजनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को थाना लाया गया है तथा रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.