उलीडीह के ट्रांसपोर्टनगर की घटना, शराब के नशे में मारपीट, युवक पर तलवार से हमला

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर के पास नशे की हालत में विक्रम सिंह और उसके दोस्त लड्डू व डॉन ने आपस में मारपीट कर ली. इस दौरान विक्रम के सिर पर बेस बॉल और तलवार से हमला किया गया. उसके बेहोश होने के बाद उलीडीह पुलिस इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल लेकर गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:00 AM

जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर के पास नशे की हालत में विक्रम सिंह और उसके दोस्त लड्डू व डॉन ने आपस में मारपीट कर ली. इस दौरान विक्रम के सिर पर बेस बॉल और तलवार से हमला किया गया. उसके बेहोश होने के बाद उलीडीह पुलिस इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल लेकर गयी.

विक्रम की मां मंजीत कौर ने भी लड्डू व डॉन पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है. घटना के दौरान बीच बचाव करने आये शराब विक्रता राजेश के सिर पर भी बियर के बोतल से हमला किया गया. घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है. एमजीएम अस्पताल में घायल विक्रम सिंह ने बताया कि शाम को वह घर के पास ही था और फोन पर दोस्त से बात कर रहा था. इस दौरान लड्डू और डॉन उसे अपने साथ शराब पीने की बात कह कर ले गये. उलीडीह जाने के बाद दोनों ने विक्रम को शराब पिलायी. इसके बाद उन लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया. तलवार और डंडे से मार कर दोनों मौके से फरार हो गये.

शराब पीने के बाद फुटपाथ दुकानदार से मारपीट. शराब विक्रेता राजेश कुमार ने बताया कि दुकान से शराब लेने के बाद इन तीनों लोगों ने शराब पी. इसके बाद पास में मौजूद फुटपाथी दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान का सामान फेंकने लगे. राजेश ने जब इसका विरोध किया तो बियर की बोतल से उसके सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद तीनों ने आपस में भी मारपीट की.

चोरी मामले में विक्रम हो चुका है गिरफ्तार. विक्रम की मां मंजीत कौर के मुताबिक विक्रम कान्वाई चलाता है. पूर्व में चोरी के एक मामले में बर्मामाइंस पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार किया था, लेकिन पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया था. महिला ने कहा कि लड्डू व डॉन ने मिलकर उस वक्त भी झूठे केस में विक्रम को फंसा दिया था. वहीं, उलीडीह पुलिस के मुताबिक विक्रम चोरी के कई मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है.

लड्डू और डॉन से विक्रम को खतरा : मंजीत. विक्रम की मां मंजीत कौर ने कहा कि लड्डू और डॉन से विक्रम क ी जान को खतरा है. इससे पहले भी दोनों ने मिलकर कई बार मारपीट की है. जब तक पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं करेगी, विक्रम को कभी भी कुछ हो सकता है.

शराब पीने के बाद नशे की हालत में युवकों ने आपस में मारपीट की है. शराब विक्रेता को भी चोट लगी है. विक्रम को एमजीएम भेज दिया गया है. वह पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस जांच कर रही है.

-सुषमा कुमारी, थाना प्रभारी, उलीडीह

Next Article

Exit mobile version