जमशेदपुर: सूरज आग उगल रहा है, गरम हवाएं झुलसा रही हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 जबकि न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बारिश के बाद लगभग एक सप्ताह तक लोगों को कुछ राहत मिली थी उसके बाद फिर सोमवार को अचानक तापमान 41.2 पहुंच गया. सोमवार को आद्र्रता अधिकतम 71 और न्यूनतम 31 प्रतिशत दर्ज की गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. तापमान अधिक होने और गरम हवायें चलने के कारण दोपहर में शहर की लगभग सभी सड़कें सुनसान रहीं. लोगों का गरमी से हाल बेहाल रहा. गरमी में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
शाम को पार्क पहुंचे लोग: गरमी रहने के कारण शाम को लोग अपने-अपने नजदीकी पार्को में पहुंचे. शाम को जुबली पार्क समेत शहर के कई अन्य पार्को में भी लोगों की भीड़ देखी गयी. शाम को गरमी से थोड़ी राहत मिली.
