भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया
फोटो9 केबीआर 1 – बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते महाप्रबंधक.9 केबीआर 2 – स्टैंड का उद्घाटन करते महाप्रबंधक.संवाददाता, किरीबुरूभगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस आदिवासी कल्याण केंद्र एवं शहीद बिरसा मुंडा स्मारक समिति के तत्वावधान में मनाया गया. इस दौरान पारंपरिक रीति-रिवाज से समाज के पुजारी पांडु कोनगाड़ी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. […]
फोटो9 केबीआर 1 – बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते महाप्रबंधक.9 केबीआर 2 – स्टैंड का उद्घाटन करते महाप्रबंधक.संवाददाता, किरीबुरूभगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस आदिवासी कल्याण केंद्र एवं शहीद बिरसा मुंडा स्मारक समिति के तत्वावधान में मनाया गया. इस दौरान पारंपरिक रीति-रिवाज से समाज के पुजारी पांडु कोनगाड़ी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. तत्पश्चात मेघाहातुबुरू खान के महाप्रबंधक डी सेठी, विजय केबिन घोष (उप महाप्रबंधक), दुलू हेस्सा, केपी शर्मा, तुराम चाकी, वीर सिंह मुंडा, बादल भूमिज, चोक्रो सिंकु, महेश्वर लागुरी, शुभनाथ हेंब्रम, मंगल सिंह गिलुवा (मुखिया) समेत महिला समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया.