पोषण माह के शिविर में बच्चों का होगा टीकाकरण
पोषण माह मे लगेगा शिविर जैंतगढ़. जगन्नाथपुर प्रखंड के कुल 6 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों मे शिविर लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के साथ टीकाकरण भी किया जायेगा. झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह के मद्देनजर कार्यक्र म को सफल बनाने केलिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के […]
पोषण माह मे लगेगा शिविर जैंतगढ़. जगन्नाथपुर प्रखंड के कुल 6 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों मे शिविर लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के साथ टीकाकरण भी किया जायेगा. झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह के मद्देनजर कार्यक्र म को सफल बनाने केलिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशान्त कुमार माझी ने चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का रोस्टर बनाया है. इसमें 12 जून से 30 जून तक स्वास्थ्य उपकेन्द्र केंदुवा, गुमुरिया, बडानन्द, कासिरा, सोसोपी एंव तोडांगहातू मे वे स्वयं उपस्थित रहेंगे. जैंतगढ़ अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोतीलाल केशरी एवं डॉ.दीपक कुमार शिविर मे मौजूद रहेंगे.