रंकिणी मंदिर में फ्लाई ओवर के लिए सर्वे शुरू

फोटो जादू-6- सर्वे करती टीम में शामिल पदाधिकारी.प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा के प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर के सामने बनने वाली फ्लाई ओवर के लिए पिछले माह आरसीडी, रांची से पहुंची टीम ने 22 मई 2015 को जगह का चयन किया था. इसे लेकर टीम ने मंगलवार को बनने वाली फ्लाई ओवर का सर्वे शुरू कर दिया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:05 PM

फोटो जादू-6- सर्वे करती टीम में शामिल पदाधिकारी.प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा के प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर के सामने बनने वाली फ्लाई ओवर के लिए पिछले माह आरसीडी, रांची से पहुंची टीम ने 22 मई 2015 को जगह का चयन किया था. इसे लेकर टीम ने मंगलवार को बनने वाली फ्लाई ओवर का सर्वे शुरू कर दिया है. इस संबंध में सर्वे इंजीनियर सुखवीर सिंह राठौर ने बताया कि सर्वे का काम काफी दिनों से शुरू कर दिया गया है. सर्वे का काम समाप्त होते ही आगे का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. फ्लाई ओवर का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. मौके पर सर्वे करने वालों में सर्वे इंजीनियर मनोज कुमार व होरन महतो समेत आदि अधिकारी मौजूद थे.विदित हो की जादूगोड़ा-हाता मुख्य सड़क पर स्थित रंकिणी मंदिर में श्रद्घालुओं की काफी भीड़ होती है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मां कापरगादी घाट विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने सात अप्रैल को मुख्यमंत्री राघुवर दास को पत्र लिख कर इस समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए फ्लाई ओवर बनाने की मांग की थी. मामले को लेकर बीते 17 मई को इस आलोक में राजबाला वर्मा भी यहां पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version