पारा पहुंचा 45 डिग्री, गरमी से बेहाल लोग, रूला रही है बिजली
प्रतिनिधि, जैंतगढ़जैंतगढ़ आसपास एक बार फिर पारा 45 डिग्री सेल्सियस हो गया है. लोग गरमी से बेहाल हैं. सुबह से ही प्रचंड गरमी के कारण बाजार, बस-पड़ाव और सड़कें सुनसान हैं. गरमी के कारण त्राहिमाम मचा है. प्रचंड गरमी में बिजली 2 से 4 घंटे के अंतराल में 10-15 मिनट के लिए आ रही है.जैंतगढ़ […]
प्रतिनिधि, जैंतगढ़जैंतगढ़ आसपास एक बार फिर पारा 45 डिग्री सेल्सियस हो गया है. लोग गरमी से बेहाल हैं. सुबह से ही प्रचंड गरमी के कारण बाजार, बस-पड़ाव और सड़कें सुनसान हैं. गरमी के कारण त्राहिमाम मचा है. प्रचंड गरमी में बिजली 2 से 4 घंटे के अंतराल में 10-15 मिनट के लिए आ रही है.जैंतगढ़ में चिकेन पॉक्स का प्रकोपप्रतिनिधि, जैंतगढ़जैंतगढ़ आसपास चिकेन पॉक्स का प्रकोप बढ़ा है. ये बीमारी बच्चों को अधिक अपनी चपेट में ले रही है. बड़े भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. तेज बुखार के बाद शरीर में दाना निकल रहा है. फिर इस दाने में पीब (मवाद) भर जा रहा है. घाव सूखने में 8-10 दिन का समय लग रहा है. जैंतगढ़ में करीब 30 चिकेन पॉक्स के मरीज हैं. फैलने वाली ये बीमारी जिस घर में हो रही है, वहां के परिवार के अधिकांश सदस्यों को अपनी चपेट में ले रही है.