टॉप विद कोटी है डिमांड में

ज्यादातर लड़कियां बहुद दिनों तक एक ही प्रकार के कपड़े पहनना पसंद नहीं करतीं. उनके इस रुख का बाजार को एहसास है. इसलिए, गर्ल्स फैशन में सबसे ज्यादा तब्दीली दिखाई देती है. इन दिनों बाजार में हॉजरी आइटम की भरमार है. हॉजरी टॉप की तो डिमांड पहले से ही है, लेकिन अब इसकी डिजाइनिंग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:05 PM

ज्यादातर लड़कियां बहुद दिनों तक एक ही प्रकार के कपड़े पहनना पसंद नहीं करतीं. उनके इस रुख का बाजार को एहसास है. इसलिए, गर्ल्स फैशन में सबसे ज्यादा तब्दीली दिखाई देती है. इन दिनों बाजार में हॉजरी आइटम की भरमार है. हॉजरी टॉप की तो डिमांड पहले से ही है, लेकिन अब इसकी डिजाइनिंग में थोड़ी तब्दीली की गयी है. इन टॉप के साथ अलग से ही कोटी अटैच कर दी गयी है. इससे टॉप की खूबसूरती और निखर गयी है. यह आरामदायक होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है. इसे जिंस या शॉर्ट के साथ पहना जा सकता है. साकची और बिष्टुपुर मार्केट की ज्यादातर रेडिमेड दुकानों में ये उपलब्ध हैं. कीमत : 200-400 रुपये. खासियत : हॉजरी आइटम, आरमदायक, लेटेस्ट फैशन.

Next Article

Exit mobile version