गोलमुरी : महिला ने दर्ज कराया छेड़खानी का केस
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक निवासी आकाश उर्फ दीपू उर्फ बाबू के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी का मामला गोलमुरी थाना में दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आठ जून की सुबह नौ बजे महिला अपनी बच्ची को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी. तभी टुइलाडुंगरी टेंपो स्टैंड में आकाश ने उसके साथ छेड़खानी की तथा […]
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक निवासी आकाश उर्फ दीपू उर्फ बाबू के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी का मामला गोलमुरी थाना में दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आठ जून की सुबह नौ बजे महिला अपनी बच्ची को ट्यूशन छोड़ने जा रही थी. तभी टुइलाडुंगरी टेंपो स्टैंड में आकाश ने उसके साथ छेड़खानी की तथा उसके बच्चे को धक्का देकर गिरा दिया. आकाश महिला के साथ दो माह से छेड़खानी कर रहा था. बस में चढ़कर उसका पीछा करता था. पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है. टेल्को से बाइक चोरीजमशेदपुर. टेल्को रिंग रोड आदर्श मंडप के पास खड़ी बाइक (जेएच05बीए-6872) चोरी चली गयी. घटना सात जून को दिन के दो बजे की है. इस संबंध में कैलाशनगर निवासी अरविंद दास महतो के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.