डीएवी विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

प्रतिनिधि, चाईबासाडीएवी सीएइ, नयी दिल्ली के तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 9 से 12 जून तक किया गया है. कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के शिक्षकों के लिए स्थानीय एसजे डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार से चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत मंगलवार को हुई. जिसमें जमशेदपुर जॉन के आठ स्कूलों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, चाईबासाडीएवी सीएइ, नयी दिल्ली के तत्वावधान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 9 से 12 जून तक किया गया है. कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के शिक्षकों के लिए स्थानीय एसजे डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार से चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत मंगलवार को हुई. जिसमें जमशेदपुर जॉन के आठ स्कूलों, डीएवी गुवा, डीएवी झींकपानी, डीएवी नोवामुंडी, डीएवी चिरिया, डीएवी बहरागोड़ा, डीएवी एनआइटी, डीएवी बिष्टुपुर एवं डीएवी चाईबासा के 68 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला का आरंभ डॉ आरएन पाठक, प्रॉक्टर, कोल्हान विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत गान के उपरांत प्राचार्य अनुप कुमार ने शिक्षकों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के महत्व एवं इससे अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही. महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड संभाग की शिक्षिका सुचित्रा बेहरा ने गुणात्मक एवं मूल्यों पर आधारित शिक्षा की बात बतायी.

Next Article

Exit mobile version