विलेज रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन
प्रतिनिधि, चाईबासाबिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर बिरसा-चाईबासा की ओर से मड़कमहातु में विलेज रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया. समाजसेवी घनश्याम गागराई ने उद्घाटन के बाद कहा कि सेंटर का उद्देश्य है बच्चों को अपनी भाषा, संस्कृति एवं इतिहास के बारे में जानकारी देकर उनको समाज के प्रति जवाबदेही बनाना है एवं […]
प्रतिनिधि, चाईबासाबिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर बिरसा-चाईबासा की ओर से मड़कमहातु में विलेज रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया. समाजसेवी घनश्याम गागराई ने उद्घाटन के बाद कहा कि सेंटर का उद्देश्य है बच्चों को अपनी भाषा, संस्कृति एवं इतिहास के बारे में जानकारी देकर उनको समाज के प्रति जवाबदेही बनाना है एवं उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन करना. क्योंकि गरीब और मजदूर परिवार के लोग अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था में व्यस्त रहन ेके कारण अपने बच्चों को पढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन नहीं दे पाते हैं. ऐसे बच्चों को सेंटर में पढ़ाई का एक माहौल देना और उनको मार्गदर्शन करना है. सभा को बिरसा के वीर सिंह सिंकु, मडकमहातु पंचायत के वार्ड सदस्य जुलियाना देवगम, वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवगम, सविता देवगम, हीरामनी समेत अन्य ने भी संबोधित किया.