एमजीएम : लू से वृद्ध की मौत

– शहर में लू से अब तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत संवाददाता, जमशेदपुरप्रचंड गरमी के कारण शहर में लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत सुरेश कालिंदी (60) की लू लगने के कारण मंगलवार को मौत हो गयी. वहीं लू से प्रभावित दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 9:05 PM

– शहर में लू से अब तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत संवाददाता, जमशेदपुरप्रचंड गरमी के कारण शहर में लू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एमजीएम अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत सुरेश कालिंदी (60) की लू लगने के कारण मंगलवार को मौत हो गयी. वहीं लू से प्रभावित दो अन्य मरीज का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बर्मामाइंस विनोबा आश्रम निवासी सुरेश कालिंदी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां उनकी स्थित गंभीर देखते हुए आइसीयू में भरती किया गया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि वह पहले से मलेरिया से ग्रसित थे. उसी दौरान लू लगने से उनकी हालत बिगड़ गयी. वर्जनकिसी भी व्यक्ति को लू लगने, उल्टी, दस्त होने की शिकायत पर उसे फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए. -डॉ अनुकरण पूर्ति, एमजीएम अस्पताल ————–लू से बचने के लिए बरतें सावधानी- घर से निकलने से पहले पानी जरूर पीएं. साथ में पानी का बोतल रखना न भूलें- घर से अचानक धूप में न निकलें – बाहर निकलते समय सिर पर गमछा या फिर टोपी जरूर रखें – गरमी में बाहर की चीजें खाने से परहेज करें- गन्ने का जूस, ओआरएस का घोल पीना लाभदायक है

Next Article

Exit mobile version