स्वास्थ्य विभाग तैनात करेगा फिल्ड वोलंटियर
जमशेदपुर. जिला में चलने वाले टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पांच फिल्ड वोलंटियर नियुक्ति करेगा. ये वोलंटियर टीकाकरण की मॉनीटरिंग करेंगे. अभी ऐसे कई बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण नहीं हो पाता है. उन बच्चों की पहचान की जायेगी और इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन ऑफिस को दी जायेगी. निर्मल सेवा सदन […]
जमशेदपुर. जिला में चलने वाले टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पांच फिल्ड वोलंटियर नियुक्ति करेगा. ये वोलंटियर टीकाकरण की मॉनीटरिंग करेंगे. अभी ऐसे कई बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण नहीं हो पाता है. उन बच्चों की पहचान की जायेगी और इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन ऑफिस को दी जायेगी. निर्मल सेवा सदन में बच्चों को पिलाया गया विटामिन ए निर्मल सेवा सदन, सोनारी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विटामिन ए की खुराक दी गयी. इसके साथ ही बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ा को मारने के लिए भी दवा दी गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण माह पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का काम किया जा रहा है.