चाईबासा व घाटशिला के लिए
महिला सशक्तीकरण पर काम कर रहा आयोग : महुआ माजी ( उमा -8)सर्किट हाउस में झामुमो नेताओं ने किया महुआ माजी का स्वागतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि आयोग महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है. आयोग के पास जो भी मामले आते […]
महिला सशक्तीकरण पर काम कर रहा आयोग : महुआ माजी ( उमा -8)सर्किट हाउस में झामुमो नेताओं ने किया महुआ माजी का स्वागतउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरराज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि आयोग महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है. आयोग के पास जो भी मामले आते हैं, उनका त्वरित निष्पादन किया जाता है. जिन मामलों में जिला से रिपोर्ट मंगानी होती है, उन मामलों में लगातार पत्राचार करती हैं. मंगलवार को सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जमशेदपुर दौरे पर आयीं महुआ माजी ने सर्किट हाउस में तीन-चार मामलों को सुना. उक्त लोगांे ने रांची आयोग के मुख्यालय में अपनी शिकायत भेजी थी, उन्हें यहां बुलाकर उनकी बातें सुनी गयी. साथ ही मामले में आगे निर्देश दिया. महुआ माजी एक सम्मान समारोह में शामिल होने जमशेदपुर पहुंची थीं. महुआ माजी का स्वागत : झामुमो महिला मोरचा की अध्यक्ष महुआ माजी का महिला मोरचा की महासचिव सह पूर्व सांसद सुमन महतो के नेतृत्व में सर्किट हाउस में स्वागत किया गया. उनके साथ कमलजीत कौर गिल, रामदास सोरेन, नीता सरकार, बाल्ही मार्डी, प्रीतम हेंब्रम के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.
