फागूराम बाबा स्मृति संग्रह के लिए आलेख आमंत्रित
जमशेदपुर : ‘फागूराम बाबा की समृति संग्रह’ के लिए बाबा को जानने वालों से आलेख मंगाये गये हैं. फागूराम बाबा श्मशान घाट के ट्रस्टी पं किशोर चटर्जी ने फागूराम बाबा के इतिहास की जानकारी रखने वालों से बाबा से संबंधित तथ्यपूर्ण आलेख आगामी 20 जून तक श्मशान घाट काली मंदिर, सोनारी के पुजारी जयंत बनर्जी […]
जमशेदपुर : ‘फागूराम बाबा की समृति संग्रह’ के लिए बाबा को जानने वालों से आलेख मंगाये गये हैं. फागूराम बाबा श्मशान घाट के ट्रस्टी पं किशोर चटर्जी ने फागूराम बाबा के इतिहास की जानकारी रखने वालों से बाबा से संबंधित तथ्यपूर्ण आलेख आगामी 20 जून तक श्मशान घाट काली मंदिर, सोनारी के पुजारी जयंत बनर्जी के पास जमा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जिनके आलेख तथ्यपूर्ण होंगे, उन्हें सचित्र प्रकाशित किया जायेगा.