विपुल की गिरफ्तारी होने की सूचना
प्रतिनिधि, जादूगोड़ापुराने मामले को लेकर जादूगोड़ा पुलिस ने यूसिलकर्मी सह कमल सिंह के ऐजेंट सह कालिकापुर निवासी विपुल भकत को जादूगोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना है. हालांकि इसकी पुष्टि जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने नही की है. वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि पुलिस ने देर रात यूसिल जादूगोड़ा आवसीय […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ापुराने मामले को लेकर जादूगोड़ा पुलिस ने यूसिलकर्मी सह कमल सिंह के ऐजेंट सह कालिकापुर निवासी विपुल भकत को जादूगोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना है. हालांकि इसकी पुष्टि जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने नही की है. वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि पुलिस ने देर रात यूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी मुख्य द्वार पर छापेमारी कर विपुल को गिरफतार किया है.