सिखाये जायेंगे 20 प्रकार के व्यंजन बनाना (फोटो मनमोहन-28)
संवादददाता, जमशेदपुर संस्था ‘पहल’ व होटल जीवा के संयुक्त तत्वावधान में वंडर कुकिंग क्लासेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पीयूष खेमका, गौरवशंकर, अभिषेक बजाज एवं मास्टर सेफ मदन, सौमित्रो राय ने बताया कि 11 से 13 जून तक कुकिंग क्लासेज चलेगा. इसमें 20 प्रकार के व्यंजन […]
संवादददाता, जमशेदपुर संस्था ‘पहल’ व होटल जीवा के संयुक्त तत्वावधान में वंडर कुकिंग क्लासेस का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पीयूष खेमका, गौरवशंकर, अभिषेक बजाज एवं मास्टर सेफ मदन, सौमित्रो राय ने बताया कि 11 से 13 जून तक कुकिंग क्लासेज चलेगा. इसमें 20 प्रकार के व्यंजन बनाने की विधि बतायी जायेेगी. प्रशिक्षण में महिला व पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण का उद्देश्य इंडियन, चाइनीज, कंटिनेंटल, सूप, स्टार्टर, डेजर्ट, मॉकलेट सहित अन्य व्यंजन सिखाना है. सुबह 10 से एक बजे तक चलने वाले इस क्लास में भाग लेने वालों के बीच प्रतियोगिता होगी. जीतने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए पांच सौ रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.